Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन उन्नाव शहर 51 हजार दीपों से जगमगाएगा, राममय होगा माहौल
उन्नाव शहर 51 हजार दीपों से जगमगाएगा।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए भगवा ब्रिगेड पूरी ताकत झोंके है। शहर के मोती नगर स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच द्वारा शिविर लगाकर 51 हजार मिट्टी के दिए और भगवाध्वज बांटे गए।
उन्नाव, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए भगवा ब्रिगेड पूरी ताकत झोंके है। शहर के मोती नगर स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच द्वारा शिविर लगाकर 51 हजार मिट्टी के दिए और भगवाध्वज बांटे गए। वहीं, शहर से गावों तक मंदिरों व मठों की सफाई के साथ रंग बिरंगी झालरों से पाटने का काम भी तेजी से चल रहा है।
.jpg)
हिंदू जागरण मंच के जिला प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि 22 जनवरी को तीर्थ नगरी आयोध्या में नव निर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। जिले को राममय बनाने का प्रयास है। हर घर ध्वज हर घर दीवाली हो इस मंशा के चलते शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर व शंकर जी के साथ नगर के मंदिरों का भव्य श्रृंगार बीते दो दिनों से चल रहा है।
साथ ही स्वच्छता अभियान भी चल रहा है। 21 जनवरी को भजन संध्या व 22 जनवरी को 11 बजे श्रीराम आगमन पर शंख नाद के साथ भव्य स्वागत व दोपहर 12 बजे से बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा जायेगा। इसके साथ शाम को आतिशबाजी व प्रसाद वितरण सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
जिसकी तैयारी में बढ़ी संख्या में लोग जुटे हैं। उन्होंने सभी से अपने-अपने घरों को सजाने व श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की है। इस दौरान जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, अनिल सोनी, राघवेंद्र पांडेय, सुनील भदौरिया, मनीष अवस्थी, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: रामलला मंदिर से निकली सनातन शोभायात्रा... भारतीय रेसलर ग्रेट खली हुए शामिल
