लखीमपुर खीरी: गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीतापुर रोड स्थित ग्राम मुड़ियाखेड़ा की गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सदर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी देव जुनेजा निवासी मुहल्ला सुंदरपुरम पंजाबी कॉलोनी ने बताया कि उनको बीती 17 जनवरी को कुछ कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि ग्राम मुड़ियाखेडा में स्थित गोशाला में गोवंशीय पशुओं की स्थित बहुत ही ज्यादा खराब है। जिंदा पशुओं को कौवे नोच कर खा रहे हैं।
मृत गोवंशीय पशुओं का संस्कार ठीक से नहीं किया जा रहा है, जिससे उनको कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं। देव जुनेजा जब मौके पर पहुंचे और एसडीएम सदर से बात की तो एसडीएम के आदेशा पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
उन्होंने पाया कि इसमें पूर्ण रूप से दोषी ग्राम प्रधान संतोष वर्मा है। प्रधान के बारे में सूचना मिली कि वह प्रतिदिन गोशाला में आकर शराब भी पीता है, जिसमें गोशाला के दोनों कर्मचारी भी मिले हुए हैं । इस कारण से गोशाला में गोवंशीय पशुओं की ऐसी स्थिति है। पुलिस ने तहरीर के आधार प्रधान व गोशाला के दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पशु चिकित्सक पर भेड़ों को मारने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पशु चिकित्सक पर भेड़ों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला धौरहरा क्षेत्र के ग्राम हरदी मजरा पसियनपुरवा का है। यहां के निवासी कन्हैया पाल ने बताया कि उसने रिश्तेदारों से उधार पैसे लेकर 50 भेड़ों का पालन किया था। शुक्रवार को डा. विनीत कुमार जो कि पशु चिकित्सालय रमियाबेहड़ में कार्यरत हैं, कन्हैया के घर आए और कहा भेड़ों का इलाज करवा लो। कन्हैया की भेड़ें कमजोर थीं और कुछ बीमार भी थीं।
इस पर कन्हैया ने चिकित्सक को भेड़ों का इलाज करने को कह दिया। आरोप है कि इस पर चिकित्सक ने जहरीली दवा भेड़ों को पिला दी। इसके चलते मेरे 25 भेड़ों की मौत हो गई। कई भेड़ मरणासन्न अवस्था में हैं। इसके चलते कन्हैया का करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है। पुलिस ने कन्हैया की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: चंदनचौकी-गौरीफंटा मार्ग पर शेष 5.570 किलोमीटर सड़क का होगा सुदृढ़ीकरण, आवागमन होगा सुगम
