शाहजहांपुर: विनोद सर्राफ के शोरूम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शनिवार रात 10 बजे बंद शोरूम से धुआं उठते देख हुई जानकारी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर की मुख्य बाजार सदर बाजार में स्थित विनोद सर्राफ के शोरूम में शनिवार रात 10 बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर आनन फानन दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई,  जिससे शीघ्रता से आग पर काबू पा लिया गया।

चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाह कॉलोनी निवासी विनोद सर्राफ का शोरूम सदर बाजार में है। वह रात 9:00 बजे शोरूम बंद करके अपने घर चले गए थे। वहीं, 9:30 के आसपास आग लगने की संभावना जताई जा  रही है। दुकान के बाहर  रात 10 बजे चौकीदार दूसरी मंजिल से धुआं उठते देखा।

3b837b42-27f6-4a5e-b91c-cbd17546ec74

इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। चौकीदार ने सर्राफा व्यापारी विनोद गुप्ता को सूचना दी। इधर सदर बाजार पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी गई। तत्परता से मौके पर अग्निशमन की दो गाड़ियां पहुंच गई। इधर 10:15 बजे विनोद मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मचारियों ने दुकान का शटर खोला और दो मंजिल पर लगी आज को बुझाने का प्रयास शुरू किया।

आग की तीव्रता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि धुएं की वज़ह से लोगों का दम घटने लगे। लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। रिलायंस, ओसीएफ आदि की दमकल गाड़ियां भी पहुंच गई। दमकल गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। सर्राफा कारोबारी विनोद सराफ ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है। बताया कि नुकसान का आकलन रविवार को ही हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पहचान-पत्र गले में नहीं टांगा तो होगा लाइसेंस निरस्त, स्टेशन पर कुलियों और वेंडरों की हुई बैठक

संबंधित समाचार