शाहजहांपुर: पहचान-पत्र गले में नहीं टांगा तो होगा लाइसेंस निरस्त, स्टेशन पर कुलियों और वेंडरों की हुई बैठक
शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कुलियों व वेंडरों को निर्देश दिए है कि अपना पहचान-पत्र गले में जरूर डाले। जिन लोगों के पहचान-पत्र नहीं बने है, पहचान-पत्र कार्यालय से बनवा ले।
एसएस कार्यालय में हुई वेंडर व कुलियों की बैठक में स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने कहा जिन वेण्डर व कुलियों के पहचान-पत्र नहीं बने है, वह कार्यालय से पहचान-पत्र बनवा ले। सभी वेण्डर व कुली अपने गले में पहचान-पत्र जरुर टांगे। जो वेण्डर व कुली स्टेशन परिसर में बिना पहचान-पत्र के घूमता मिला तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक कहा कि स्टेशन परिसर और रेल लाइन पर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु दिखायी दे तो उसे छूने की जरूरत नहीं है। संदिग्ध वस्तु की सूचना आरपीएफ व जीआरपी थाने पर दे। स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना दे। कोई खाने की चीज व पानी बोतल अधिक दाम पर बेचता है और शिकायत मिलने पर वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता को लेकर अपने स्टाल के बाहर डस्टबिन रखें। बैठक् मुख्य खाद निरीक्षक त्रिलोक चंद, शशांक पाण्डेय, वीएस विष्ट, वेण्डर, कुली आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
