हल्द्वानी: ताला तोड़कर दुकान का माल टेंपो में भर ले गए चोर
हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने एक व्यापारी नेता की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों की नगदी और माल पार कर दिया। ताला तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए चोर टेंपो में माल लाद कर ले गए और फिर माल ठिकाने लगाने के बाद टेंपो को वापस घटना स्थल के पास छोड़ गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापारी की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश जीएसटी प्रभारी डॉ.प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की बद्रीपुरा में स्टेडियम के पीछे लाला देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसीज के नाम से व्यापार करते करते हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार रात काम खत्म करने के बाद उनका बेटा घर आ गया। रविवार सुबह जब प्रमोद का ड्राइवर दुकान पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए।
दुकान के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो शातिर दुकान का ताला तोड़ता दिखाई दिया। प्रमोद के मुताबिक शातिर दुकान से करीब 60 हजार रुपये की नगदी और ड्राईफ्रूट्स की पेटियां टेंपो में लाद कर ले गया और फिर टेंपो को वहीं छोड़ गया। प्रमोद का शक है कि कुछ दिन पहले एक युवक काम मांगने आया था और उसी ने चोरी है।
चोरों ने तोड़ा पतंजलि स्टोर का ताला
हल्द्वानी : चोरों ने मुखानी में पतंजलि स्टोर का ताला तोड़कर हजारों का माल पार कर दिया। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई। रामड़ी आनसिंह फतेहपुर मुखानी निवासी कैलाश चंद्र पांडे ने पुलिस को बताया कि हिम्मतपुर मल्ला ऊंचापुल में उनका पांडे मेडिकोज और पतंजलि स्टोर हैं।
19 जनवरी की सुबह जब वह वापस दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे थे। चोरों ने गल्ले से करीब 8 हजार की नगदी के साथ पेस्ट, साबुन, फेसवॉश के साथ दवाइयां चुरा लीं। मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।