संभल : रामलला के विराजते ही किसी की आँख से छलके आंसू तो कोई नाच उठा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

भीष्म सिंह देवल,संभल,अमृत विचार। अयोध्या में जन्मभूमि पर भगवान रामलला के विराजने का कई पीढ़ियों का सपना साकार हुआ तो हाथ जोड़कर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान देख रहे कई राम भक्तों की आंखों से आंसू टपक पड़े। वहीं कुछ खुशी के मारे नाचने लगे। माहौल ऐसा राममय हुआ कि कल्कि नगरी संभल में जय श्री राम के गगनभेदी नारे गूंजने लगे।

Untitled 42

सोमवार की सुबह तमाम हिंदू परिवारों की दिनचर्या एक जैसी ही थी। संभल में लोगों ने स्नान के बाद घर में सुंदरकांड का पाठ किया। कुछ लोगों ने मोबाइल पर सुंदरकांड सुना। इसके बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखने के लिए लोग टेलीविजन के सामने बैठ गये। शहर में आधा दर्जन जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का कार्यक्रम दिखाया जा रहा था तो वहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। राम भक्तों का वह सपना साकार होने जा रहा था जिसे पांच सौ साल से उनकी पीढ़ियां देखती आ रही थीं। 

Untitled 43

दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ तो हाथ जोड़कर खड़े हो गये। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली छवि स्क्रीन पर दिखाई दी तो राम भक्त गदगद हो गये। मोहल्ला ठेर पर स्क्रीन के सामने खड़े होकर रामलला को देखते ही अस्सी साल के सूरजभान की आंख से टप टप आंसू गिरने लगे। सरथल पुलिस चौकी पर स्क्रीन के सामने खड़े 70 साल के संतू का भी कुछ ऐसा ही हाल था। सूरजभान व संतू की तरह हजारों रामभक्तों की आंख से अश्रु धारा बही। 

Untitled 44
         
रामलला के विराजते ही गूंजे जय श्री राम के नारे
संभल। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा होते ही जब मंद मुस्कराते रामलला की प्रतिमा की छवि टेलीविजन पर आई तो नुक्कड़ चौराहों के साथ ही घरों से भी जय श्री राम के जयकारों की आवाज सुनाई देने लगी। कुछ लोगों ने शाम को दीपावली से पहले दोपहर को एक दूसरे को रंग लगाकर रामलला के विराजने की खुशी मनाई। 

कल्कि मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम, एसपी
संभल। प्राचीन श्रीकल्कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी एलईडी लगवाई गई। डीएम मनीष बंसल, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश चंद्र, एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, सीओ अनुज कुमार चौधरी, ईओ नगर पालिका रामपाल सिंह समेत कई अधिकारी मंदिर पर पहुंचे। श्रद्धालुओं के साथ ही अधिकारियों ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी पर देखा। इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, गोपाल शर्मा, शोभित गुप्ता, कुलदीप कुमार गुप्ता, गगन वार्ष्णेय व श्रद्धालु मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- प्लेसीबो के बारे में छह आश्चर्यजनक बातें जो हर किसी को जाननी चाहिए

संबंधित समाचार