बरेली: क्रेडिट कार्डों से साइबर ठग ने 1.53 लाख रुपये उड़ाए, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर के साईं धाम कॉलोनी निवासी पवन अग्रवाल के क्रेडिट कार्डों से साइबर ठगों ने 1.53 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पवन ने बताया कि उनके पास आईसीआईसीआई बैंक के दो, आरबीएल बैंक का एक और एसबीआई का एक क्रेडिट कार्ड है। 21 जनवरी को सुबह उनके मोबाइल पर एक के बाद एक कई संदेश आए। देखने पर पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक के दो क्रेडिट कार्ड से 96 हजार, आरबीएल के क्रेडिट कार्ड से 45 हजार और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से 12 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। चारों क्रेडिट कार्ड से कुल 1.53 लाख रुपये निकाले गए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दीयों और पटाखों की जमकर बिक्री, व्यापारियों के मुरझाए चेहरे खिले
