लखनऊ: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया शारीरिक शोषण, युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। बाजारखाला थाने में एक युवती ने प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या के मुताबिक, युवती ने गोमतीनगर के ग्वारी निवासी प्रेमी पवन के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि निजी कंपनी में नौकरी के दौरान पवन से उसकी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों अक्सर फोन पर बातचीत करते थे। आरोप है इस दौरान पवन से उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस पर उसने हामी भर दी। फिर आरोपी उसे एक मकान में लेकर गया। जहां उसने दुष्कर्म किया।
विरोध किए जाने पर पवन उससे जल्द ही शादी करने की बात कहने लगा। इन सबके बीच पीड़िता को जानकारी हुई कि पवन की दूसरी जगह शादी तय हो गई है। ऐतराज करने पर प्रेमी उसको डराने-धमकाने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पवन के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:-राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए मेहमानों को मिला ये छोला, जानें क्या था छोले के अंदर...
