Kanpur News: छोटे लोहिया के नाम से जाने जाते थे जनेश्वर मिश्र, सपाइयों ने कार्यालय में दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सपाइयों ने कार्यालय में जनेश्वर मिश्रा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

कानपुर के नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में सोमवार को पूर्व पेट्रोलियम मंत्री व सपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई। सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प व मालापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कानपुर, अमृत विचार। नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में सोमवार को पूर्व पेट्रोलियम मंत्री व सपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई। सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प व मालापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने डॉ.लोहिया के साथ राजनीति की, जिससे लोहिया की पूरी विचारधारा उनमें बस गई थीं। इस वजह से उनकों छोटे लोहिया के नाम से पुकारा जाने लगा था। 

जिलाध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र सात बार केंद्र सरकार में मंत्री थे, लेकिन उनके पास अपना मकान व चार पहिया वाहन तक नहीं थी। वह जीवन भर किराए के मकान में रहे और अंतिम सांस भी इलाहाबाद में किराए के मकान में ली। बलिया जिले के एक गांव में किसान परिवार में जन्मे जनेश्वर मिश्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से शुरू की और केंद्र सरकार के मंत्री बने।

बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 जनवरी से पांच विधानसभा में विधानसभा व सेक्टर वार पीडीए पखवाड़ा सप्ताह मनाया जाएगा।  पीडीए पखवाड़ा सप्ताह के तहत गली-गली, मोहल्ले-मोहल्लें में पंचायतें व बैठके आयोजित कर जनता को सपा के पक्ष में जागरूक किया जाएगा और पीडीए का महत्व बताया जाएगा।

वहीं, सपाइयों ने सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व. चंद्रेश सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति व दुखी परिवार को साहस व धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस दौरान महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, परमवीर सिंह गंभीर, फकरे आलम अंसारी, अपर्णा जैन, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, नितेंद्र यादव, पप्पू मिर्जा, मुमताज अहमद मंसूरी, नंदलाल जायसवाल, राजू शर्मा, नीलम रोमिला सिंह, आकाश यादव, मोहम्मद सरिया, शादाब आलम, आसिफ कादरी, इकलाख मिर्जा, केके मिश्र, रमेश यादव, आजाद खान, दिनेश विश्वकर्मा, वंदना यादव व सिंपल सिंह समेत आदि सपाई मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की खंडित… ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने कही ये बात

संबंधित समाचार