लखनऊ: सूडा मुख्यालय में दिलाई गई मताधिकार के प्रयोग की शपथ, निदेशक बोले- हम भाग्यशाली हैं जो भारत में जन्मे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य नगरीय विकास अभिकरण सूडा के मुख्यालय में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम निदेशक सूडा डा. अनिल कुमार की अगुवाई में हुआ।कार्यक्रम का आगाज करते हुए निदेशक सूडा डा. अनिल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत मताधिकार की शक्ति है। ये अधिकार ही हमें अपने लिए, देश के लिए प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है।

हम भाग्यवान हैं कि हम भारत देश में जन्मे हैं। हमारे देश में लोकतंत्र की एक स्वस्थ परंपरा हैं। जिसमें देश के प्रत्येक व्यस्क नागरिक को मतदान का अधिकार है। अपने इस अधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

हम खुशनसीब हैं कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की स्वतंत्रता है। वरना आज के समय में भी विश्व के मानचित्र में आपको अनेक ऐसे देश मिल जाएंगे, जहां पर रहने वालों को उनके कोई अधिकार तक नहीं हासिल हैं।

Untitled-36 copy

ऐसे में देश के प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस साथ निदेशक सूडा ने कहा कि प्रत्येक अधिकार अपने साथ कुछ जिम्मेदारियां भी लेकर आता है। अत: हम जितना अपने अधिकारों को लेकर जागरुक हैं उतना ही अपने कर्तव्यों व दायित्वों को लेकर भी सजग रहना चाहिए। 

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अपर निदेशक सूडा श्री आनंद कुमार शुक्ला, वित्त नियंत्रक सूडा श्री संजीव गुप्ता , कार्यक्रम अधिकारी सूडा श्री अतुल सिंह चौहान व परियोजना अधिकारी श्रीमती विजया तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 Untitled-38 copy

यह भी पढे़ं: यूपी में इस बार का गणतंत्र दिवस होगा खास, इस विशेष वजह से योगी सरकार इसे मनाएगी भव्यता से, सादगी का भी होगा पुट!

संबंधित समाचार