बरेली: उर्स ए तहसीनी में तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक
27 से होगी उर्स की शुरुआत, निकलेगा परचम का जुलूस
बरेली, अमृत विचार। उर्स ए तहसीनी 27 जनवरी से शुरू होगा। इसमें तेज आवाज में डीजे बजाए जाने पर रोक लगा दी गई है। आठ सेक्टर में कमेटी के लोगों को उर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुफ्ती तहसीन रजा खां का उर्स परचम कुशाई के साथ शुरू होगा। 30 जनवरी को कुल शरीफ की रस्म के बाद समापन होगा। इस संबंध में बुधवार को सज्जादानशीन मौलाना हस्सान रजा खां ने दरगाह तहसीनी पर बैठक की। इस दौरान तहसीनी रजाकारों को जिम्मेदारी सौंपते हुए हुए हिदायत दी कि चादरों के जुलूसों में साउंड सिस्टम धीमी आवाज में बचाएं।
म्यूजिक वाली नात और मनकबत बिलकुल न बजाएं तो बेहतर होगा। स्टेज, पंडाल, जायरीन, लंगर, साउंड, सफाई व्यवस्था, लंगर ,मेडिकल कैंप की देखरेख कमेटी के लोग करेंगे। बैठक के बाद मुफ्ती ए आजम हिंद के पीरो मुरशिद नूरी मियां का कुल शरीफ हुआ।
ये भी पढे़ं- बरेली: मुआवजे के लिए फिर डीएम से मिले किसान, रखी बात
