रामपुर : घर में सो रहे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिलासपुर,अमृत विचार। घर में सा रहे ग्रामीण की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बिलासपुर थाना क्षेत्र के डिबडिबा की सेठी कॉलोनी की निवासी 60 वर्षीय मुसाफिर साहनी घर में सो रहा था कि रात में अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसकी गर्दन पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया। सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस भी आ गई। शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: जिला कारागार प्रशासन ने रिहाई के लिए दो कैदियों के भेजे नाम

संबंधित समाचार