Banda News: सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड ने किया नेत्र शिविर का आयोजन; 35 मरीजों का होगा लेंस प्रत्यारोपण...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

बांदा में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मोतियाबिंद के 35 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया।

बांदा, अमृत विचार। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड (चित्रकूट) के तत्वाधान में आयोजित विशाल नेत्र शिविर में चिकित्सकों ने 126 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। इसमें मोतियाबिंद के 35 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया। मरीजों को मुफ्त दवाएं और चश्मा वितरित करते हुए चिकित्सकों ने उचित इलाज की सलाह दी। 

नेत्र  2

महुआ ब्लाक अंतर्गत पतौरा गांव में गुरुवार को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड (चित्रकूट) द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ संत शिरोमणि रणछोड़दास महराज के चित्र पर दीप जलाकर व पूजन से हुआ। शिविर में 126 मरीज का परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। 

मोतियाबिंद ग्रस्त 35 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए जानकी कुंड चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सकों ने 16 मरीजों का विजन चेक करते हुए मुफ्त दवाएं और मुफ्त चश्मा वितरित किए। एक दर्जन मरीजों में आंखों में ग्लूकोमा, रेटिना व मांस बढ़ने की बीमारी पाई गई। उन्हें निशुल्क दवा देकर उचित इलाज की सलाह दी गई। 

शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी डा.पंकज गुप्ता, परामर्शदाता विनय मिश्रा, आप्टिकल बृजेश यादव, मेडिसन नरोत्तम सिंह, अर्जुन यादव और अखिलेश सिंह रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य लोगों ने शिविर में व्यवस्था संभाली।

यह भी पढ़ें- UP: 'बीएसए के उत्पीड़न से हुई पिताजी की मौत'; लिपिक के बेटे ने लगाया आरोप... बीएसए बोले- 'वे शराब के आदी थे'..

संबंधित समाचार