UP: 'बीएसए के उत्पीड़न से हुई पिताजी की मौत'; लिपिक के बेटे ने लगाया आरोप... बीएसए बोले- 'वे शराब के आदी थे'..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में लिपिक की मौत के लिए बेटे ने बीएसए को जिम्मेदार ठहराया।

चित्रकूट में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लिपिक के पुत्र ने बीएसए पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

चित्रकूट, पहाड़ी, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लिपिक के पुत्र ने आरोप लगाया कि बीएसए के उत्पीड़न की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। उसने इस संबंध में थाने में बीएसए के खिलाफ तहरीर दी है। 

थानांतर्गत खरसेड़ा गांव के निवासी विनीत कुमार पांडेय ने बताया कि उसके पिता लवलेश कुमार पांडेय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक थे। उनको 13 अक्टूबर को निलंबित किया गया था। विनीत ने बताया कि उसके पिता के साथ ही एक अन्य लिपिक को भी सस्पेंड किया गया था। आरोप लगाया कि उसके पिता बताते थे कि उस लिपिक को पैसा लेकर बहाल कर दिया गया, जबकि उनसे अधिकारी दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 

इसके अलावा पिता ने यह भी बताया था कि सक्षम अधिकारी बीएसए दो साल से पेंडिंग एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन (एसीपी) भी नहीं लगा रहे थे। जबकि साथ वालों की एसीपी समय से लग चुकी है। विनीत ने बताया कि उसकी बहन की शादी भी होनी थी। इसी दौरान 20 जनवरी को उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई। पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनको प्रयागराज रिफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी गुरुवार को मौत हो गई। 

विनीत का आरोप है कि बीएसए के दबाव की वजह से ही उसके पिता की जान गई है। उसने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर बीएसए के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। उधर, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि मृतक का पैतृक गांव थाना पहाड़ी अंतर्गत खरसेडा है लेकिन घटना व घटना से संबंधित लोग कर्वी कोतवाली के हैं। पहाड़ी थाने में परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

बीएसए बोले, आरोप निराधार

जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव से बात की तो उन्होंने परिजनों द्वारा लगाए आरोप निराधार बताए। उन्होंने कहा कि लवलेश शराब के आदी थे। इससे उनकी तबीयत बहुत दिनों से खराब थी। बताया कि किडनी भी खराब थी। लंबे समय से प्रयागराज में इलाज चल रहा था। इस वजह से उनकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Banda: विवाहिता ने डीजल डालकर खुद को लगाई आग; एक माह पहले आई थी मायके...अस्पताल में भर्ती....

संबंधित समाचार