बहराइच: राम मंदिर पर लगा दिया पाकिस्तानी झंडा, भड़के लोगों ने की पुलिस से शिकायत, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोहली गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया साइड पर भगवान राम के मंदिर पर एडिट कर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया है। इसकी लिखित तहरीर देने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोहली गांव निवासी समुदाय विशेष का युवक सोशल साइट्स का संचालन करता है। उसने जख्मी एएस के नाम से साइड बनाई है। उस पर भगवान राम के मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया है। साथ ही अन्य भड़काऊ बयान वाले पोस्ट डाले हैं। जिससे दो समुदाय में उन्माद पैदा हो सकती है।

इसकी जानकारी होने पर फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदौली निवासी मृकंदेश्वर तिवारी पुत्र सत्यदेव ने कैसरगंज थाने में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में कैसरगंज कोतवाल राजनाथ सिंह के मोबाइल पर फोन लगाया गया तो उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा।

केस दर्ज कर हुई गिरफ्तारी

सोशल मीडिया साइड पर भगवान राम मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Untitled-44 copy

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नीट छात्रा की हत्या में शामिल आईटी कंपनी का सीनियर एसोसिएट गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

संबंधित समाचार