गोंडा: उत्कृष्ट शौर्य के लिए एसपी विनीत जायसवाल को मिला प्लेटिनम मेडल, दो उपनिरीक्षकों को दिया गया सिल्वर मेडल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नवाबगंज इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को सराहनीय‌ सेवा सम्मान 

गोंडा, अमृत विचार। 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को उत्कृष्ट शौर्य के लिए प्लेटिनम मेडल दिया गया है। एसपी के साथ ही उपनिरीक्षक देवेंद्र त्रिपाठी को शौर्य के लिये सिल्वर मेडल व उपनिरीक्षक राम जनक को सेवा अभिलेख के आधार पर सिल्वर मेडल मिला है। वहीं नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय , उपनिरीक्षक अनिल सिंह व हेड कांस्टेबल राजित यादव को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है। 

इसके इसके इलावा जिले के उत्कृष्ट कारिय‌तरने वाले जिले के 26 पुलिसकर्मी भी सम्मानित किए गए हैं। आयुक्त देवी पाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में अन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में रेडियो निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक आदित्य गौतम, चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज आशीष कुमार, मनकापुर में तैनात अंकित सिंह ,नवाबगंज में तैनात उपनिरीक्षक शिव लखन सिंह, रेडियो शाखा में तैनात हरिशंकर मिश्र व मंजूर अली शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नगर पेशी के पद पर तैनात मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार, मनकापुर के मुख्य आरक्षी रणवीर गौतम, खोड़ारे के सुग्रीव, पेशी तरबगंज दिग्विजय सिंह, नवाबगंज सुनील कुमार यादव व देशदीप गिरी, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी पीटीआई ज्ञान प्रकाश सिंह, चुनाव सेल के मुख्य आरक्षी राजेश यादव, सर्विलांस सेल के रवि प्रताप यादव, एलआइयू शाखा के कुंवर शक्ति प्रताप सिंह, वीआईपी सेल में तैनात रमेश कुमार गिरी, मीडिया सेल में तैनात वैभव सिंह व आरक्षी सजल नयन तिवारी ,मोतीगंज के राहुल कुमार, उमरी बेगमगंज के सूरज, साइबर सेल में तैनात हरिओम टंडन, पुलिस लाइन में तैनात मंजेश कुमार कुशवाहा, कटरा बाजार की महिला आरक्षी प्रियंका यादव, छपिया की महिला आरक्षी ममता देवी, कोतवाली देहात की महिला दीपांशी मिश्रा, मुख्य फायर स्टेशन के फायरमैन होरीलाल, कोतवाली नगर उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह व सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस : आयुक्त ने ली परेड की सलामी, भारत माता के जयघोष संग शान से लहराया तिरंगा

 

संबंधित समाचार