Farrukhabad News : तेज रफ्तार ट्रैक्टर हुआ बेकाबू; गड्ढे में गिरा, दो किसानों की मौत; गांव में पसरा मातम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर बेकाबू होने से दो किसानों की मौत हो गई।

ट्रैक्टर से पड़ोसी जिला शाहजहांपुर से आलू बेच कर घर आ रहे दो युवा किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों किसानों के परिवारों में कोहराम मच गया।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। ट्रैक्टर से पड़ोसी जिला शाहजहांपुर से आलू बेच कर घर आ रहे दो युवा किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों किसानों के परिवारों में कोहराम मच गया।

अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी रनवीर( 32) पुत्र ओमकार अपने ट्रैक्टर मे आलू भरकर पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद मंडी मे बेचने गया था। उसके साथ गांव का ही निवासी नीरज (40) पुत्र रामशरण भी गया हुआ था। दोनों आलू बेचकर जलालाबाद से वापस घर आ रहे थे। रास्ते मे ग्राम नौगवां जलालाबाद जिला शाहजहांपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर रनवीर तथा साथ बैठे नीरज बुरी तरह दब गए। 

जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के परिजनों मे कोहराम मच गया। एक साथ हुई दो मौतों से गांव चपरा मे सन्नाटा पसर गया है। रनवीर की पत्नी मीना और नीरज की पत्नी माला का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर दोनों के परिजन घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- UP: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़पे; पैसा मांगने पर ISI का एजेंट घोषित कराने की धमकी दी...

संबंधित समाचार