बदायूं: क्रिकेट खेल रहे थे बच्चे, गेंद ढूंढने गड्ढे में पहुंचे तो उड़ गए होश...जानिए मामला
गेंद ढूंढते समय बच्चों ने देख शव तो मच गई चीख पुकार
बिसौली (बदायूं), अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज में शनिवार सुबह अधेड़ का अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने गड्ढे में गेंद ढूढ़ने के दौरान शव पड़ा देखा तो चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर उसे जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
शनिवार सुबह गांव दिसौलीगंज की बाजार स्थित मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गेंद पास के एक गड्ढे में जा गिरी। बच्चे गड्ढे में गेंद खोज रहे थे तभी उन्हें पन्नी के नीचे अधेड़ का नग्न अवस्था में शव दिखाई दिया। शव देखते ही बच्चे चीखते हुए गांव की ओर भागे।
देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर राजेन्द्र बहादुर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। शव को देखने से कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
दिसौलीगंज बाजार स्थित एक गड्ढे में शव मिला है। शिनाख्त कराने के लिए प्रयास जारी हैं। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। शिनाख्त करके पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - आरबी सिंह, बिसौली कोतवाल
ये भी पढ़ें- बदायूं में बोले सीएम योगी, दंगा नहीं अब उत्सव प्रदेश बना उत्तर प्रदेश
