बरेली: मंडल में सिर्फ छह ट्रैवल्स एजेंसियां पंजीकृत, चल रहीं 200 से अधिक, कमिश्नर ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: मंडल में सिर्फ छह ट्रैवल्स एजेंसी पंजीकृत हैं। जबकि 200 से अधिक ट्रैवल्स एजेंसी का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। ऐसा भी नहीं कि इन अवैध एजेंसियों की जानकारी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को नहीं है लेकिन कार्रवाई करने से दानों विभाग हाथ खींच रहे हैं।

जबकि पिछले दिनों सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अवैध ट्रैवल्स एजेंसियों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। बरेली मंडल में बड़ी संख्या में छोटी बड़ी अवैध ट्रैवल्स एजेंसी यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। मानक पूरे किए ही बगैर इन टैवल्स एजेंसी के वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

परिवहन विभाग के अनुसार मंडल में सिर्फ छह ट्रैवल्स एजेंसी का पंजीकरण है। इनमें पांच बरेली और एक शाहजहांपुर में पंजीकृत है। कमिश्नर के आदेशों के बाबत आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से संचलित होने वाली ट्रैवल्स एजेंसी को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: बड़ा बाईपास पर ब्लैक स्पाॅट नवदिया झादा में बनेगा फ्लाईओवर, मार्च में होगा शुरू

संबंधित समाचार