Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, आज शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। नीतीश कुमार जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र यादव के साथ राजभवन गए थे।

उन्होंने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी विधायकों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा दिया है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शाम तक नयी सरकार के गठन की संभावना है।

अब कुछ ही देर में बीजेपी के विधायक सीएम आवास पहुंचेंगे। आज ही नई सरकार बनाने का दावा नीतीश कुमार की तरफ से पेश किया जाएगा। बीजेपी विधायक थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे और नीतीश के लिए अपना समर्थन देंगे।

जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नीतीश के इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को एनडीए में वापसी के बारे में सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें- बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद, JDU-भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आज 

संबंधित समाचार