Kanpur: बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो दो लाख दो.... स्कूल से दो छात्र लापता, परिजनों के पास आया फिरौती वाला मैसेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में हाईस्कूल के दो छात्र बुधवार से लापता।

कानपुर के गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में हाईस्कूल के दो छात्र बुधवार से लापता। शनिवार को लापता एक छात्र की बहन के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज आया।

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के हाईस्कूल के दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार से लापता है। शनिवार को गोविंद नगर निवासी एक छात्र के परिजनों के पास दो लाख की फिरौती का मैसेज आने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
मूलरूप से इटावा निवासी शिवनाथ यादव पत्नी निर्मला यादव, बेटा दीपाकंर(15) व दो बेटियों के साथ गोविंद नगर सी ब्लॉक में किराए के मकान में रहते हैं। शिवनाथ पानीपत स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वहीं कानपुर देहात, सिकंदरा राजपुर निवासी किसान संजय कटियार पत्नी संध्या व बेटे साहिल (15) व एक बेटी के साथ गुजैनी स्थित पिपौरी में पिछले दो वर्षों से रहते हैं।
 
दीपाकंर व साहिल गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। बुधवार सुबह दोनों अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे। साहिल के पिता संजय कटियार ने बताया कि छुट्टी होने के बाद काफी देर तक घर न पहुंचने पर स्कूल में जानकारी की तो पता चला कि साहिल स्कूल नहीं आया था। साथियों व रिश्तेदारों से पता करने के बाद संजय ने गुजैनी थाने में शिकायत की, देर शाम पुलिस ने अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
 
शनिवार सुबह दीपांकर की बहन निकिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया कि बेटे को जिंदा चाहते हो तो दो लाख रुपये भेज दो। इससे  परिजनों में हड़कंप मच गया। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि फिरौती का मैसेज इंटरनेट नंबर से भेजा गया है। छात्रों की तलाश में सर्विलांस समेत चार टीमें तलाश में जुटी हैं।
 
फिरौती का मैसेज आने पर दर्ज की रिपोर्ट 
 
दीपांकर की मां निर्मला ने बताया कि बुधवार से लापता बेटे की जानकारी के लिए वह गोविंद नगर थाने के चक्कर काट रही हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को जब साहिल की बहन के मोबाइल पर मैसेज आया तो गोविंद नगर पुलिस ने अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।
 

 

संबंधित समाचार