Kanpur: गरीब मेधावी बच्चों को मिलेगी नई उड़ान; आईआईटी ऑनलाइन क्लास से करेगा शिक्षित... रोजगार ढूंढने में मिलेगी मदद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

आईआईटी ऑनलाइन क्लास से गांव के गरीब मेधावी बच्चों को शिक्षित करेगा।

आईआईटी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए साथी पोर्टल लांच करने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षित करने का संकल्प लिया है।

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए साथी पोर्टल लांच करने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षित करने का संकल्प लिया है। इस पहल में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को रोजगार के अवसरों से जोड़ते हुए अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए तैयार किया जाएगा। पहले चरण में 500 से अधिक बच्चों को इस पहल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों से उन मेधावी बच्चों का चुनाव शुरु कर दिया गया है, जो आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। 

आईआईटी में स्थापित रंजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र इस पहल को अंजाम देगा। यह केंद्र विद्यार्थियों को दो वर्ष तक नि:शुल्क शिक्षित करने के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण देने का काम करता है। केंद्र गरीब या निम्न मध्यम वर्ग के जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति भी देता है। ऐसे आदर्श गांवों का निर्माण करता है जिसमें शिक्षित समाज की तस्वीर हो। इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में आईआईटी कानपुर के 1965 बैच के पूर्व छात्र दिवंगत रणजीत सिंह के नाम पर की गई थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डिफेंस कॉरिडोर को NH-2 से जोड़ने के लिए कवायद शुरू; केंद्रीय सड़क निधि से बनेगा सरसौल-साढ़ फोर लेन मार्ग...

संबंधित समाचार