अयोध्या: लता चौक पर स्टंट करना स्टंटबाजों को पड़ा भारी, पुलिस ने एसयूवी का काटा 7500 रुपये का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। रामनगरी के नया घाट के पास स्थित लता मंगेशकर चौक के निकट लग्जरी वाहन सवार युवकों की ओर से स्टंट भारी पड़ा है सोशल मीडिया पर वीडियो प्रचारित होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर की शिकायत पर पुलिस में राजस्थान में पंजीकृत एसयूवी के खिलाफ 7500 रुपए का चालान किया है।

बताया गया कि दो युवकों की ओर से राजस्थान प्रांत में पंजीकृत एक लक्जरी वाहन के छत पर सवार होकर लता मंगेशकर चौक के पास रील बनाई गई थी। किसी सोशल मीडिया उपभोक्ता में स्टंट का वीडियो पुलिस के ऑफिशल साइट पर शेयर कर कार्रवाई की मांग की थी।

एसपी यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर शिकायत का संज्ञान लेते हुए विभाग ने वाहन आरजे 21 यूसी 0575 के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की है। 7500 रुपए का ई-चालान किया गया है। वाहन का मालिक बाबूलाल पुत्र मोहनलाल राजस्थान के जयपुर स्थित उसरू की धानी पंपापुर, भजसालन का निवासी है। नियमों का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: पीआरडी जवान को गोली मारने में दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार