सुलतानपुर: पीआरडी जवान को गोली मारने में दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आरोपियों के गिरफ्तारी के लगी हुई है पुलिस की चार टीमें

सुलतानपुर। पीआरडी जवान को गोली मारने के मामले में पीड़ित के मां की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने दो सगे भाइयों व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जमीनी विवाद में लचर पुलिसिया कार्यवाही के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। कुड़वार थाने में तैनात बतौर पीआरडी जवान रणजीत तिवारी रविवार की देर शाम घर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी चार लोगो ने उसे गोली मार भाग निकले थे।

पीआरडी जवान की मां तारावती ने कुड़वार थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही उनका बेटा सरकौड़ा (जुलाहा बस्ती) पहुंचा तभी गांव के ही परिक्रमा व जितेन्द्र पुत्रगण नंदलाल अपने दो अज्ञात साथियों के साथ गाली गलौज देते हुए गोली मार दी। जिसमे रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका लखनऊ ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते उक्त लोगो ने घटना को अंजाम दिया है।

आरोप है कि जमीनी विवाद में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जानें से उक्त लोगो का मन बढ़ा हुआ था। अगर समय से स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई होती तो शायद घटना नहीं होती। गोली मारने की सूचना पर एसपी सोमेन बर्मा, एडिशनल, सीओ सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही के लिए एसएचओ कुड़वार को निर्देशित किया था। कुड़वार थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए चार टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: मस्कट और दम्माम के लिए सीधी उड़ान मार्च से, एयर इंडिया लखनऊ से शुरू करेगी सेवाएं, जारी हुआ शेड्यूल

संबंधित समाचार