कासगंज: मारपीट में गंभीर घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
हत्या की धाराओं में पुलिस तरमीम करेगी एफआईआर
कासगंज, अमृत विचार। 23 नवंबर को पटियाली क्षेत्र के गांव नगला खार में मारपीट की घटना के दौरान सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुई वृद्धा की अब उपचार के दौरान मौत हो गई है। पूर्व में गंभीर चोट पहुंचाने की एफआईआर दर्ज हुई थी। अब हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
घटना 27 नवंबर की है। बदायूं के गांव नगला कदम निवासी कुलदीप एवं उसके बहनोई पटियाली के गांव नगला खार निवासी संजू ने झगड़ा किया। इस झगड़े के दौरान गांव की 72 वर्षीय हरवेजी देवी के सर में डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची और वह गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा फिर तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
इस दौरान महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस इस मामले को हत्या की धाराओं में तरमीम करेगी। पटियाली के कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि वृद्धा के परिजनों की ओर से शव के पोस्टमार्टम की मांग की गई। इसलिए पोस्टमार्टम कराया गया है। मुकदमे की धारा में बदलाव किया जाएगा। आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: शायद नसीब में नहीं है बेटा, ईश्वर इसीलिए चला गया गोद लिया लाडला
