कासगंज: जिले में आखिर कब पूरी होगी सेहत की सौगात, पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

-शासन ने पिछले साल 284 करोड़ से मेडिकल कॉलेज के निर्माण की जारी किया था आदेश 

कासगंज, अमृत विचार। चार साल बाद भी जिले में सेहत की सौगात का सपना पूरा नहीं हो पाया है। पीपीपी मॉडल पर तैयार होने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए प्रशासन की ओर से तो सफल प्रयास किए गए। जमीन तलाश ली गई और चिन्हांकन भी कर दिया गया, लेकिन पीपीपी मॉडल पर कॉलेज बनाने के लिए पार्टनर नहीं मिल रहा। सरकार ने पिछले साल 284 करोड रुपए की लागत से इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण की ग्लोबल बिड जारी कर दी थी और इच्छुक लोगों से निविदा आमंत्रित की, लेकिन अब कब तक प्रक्रिया पूरी होगी। इसका कुछ नहीं पता चला है।

मेडिकल कॉलेज का निर्माण कासगंज जिले में होना है। वर्ष 2020 में मेडिकल कॉलेज की सौगात शासन ने दी थी। फिर जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश कर ली जाए। तत्कालीन डीएम सीपी सिंह ने कलेक्ट्रेट के समीप पीपीपी मॉडल पर तैयार होने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन तलाशी और प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया।

शासन स्तर के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पहुंचकर जमीन का जायजा लिया और रिपोर्ट शासन को सौंप दी, लेकिन लौटकर कोई जवाब नहीं मिला। फिर हर साल पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है।

पिछले साल शासन ने 284 करोड रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए  स्वीकृत दी और ग्लोबल बिड जारी करते हुए इच्छुक निविदा दाताओं से निविदाएं आमंत्रित कर ली, लेकिन अभी तक कोई भी इच्छुक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के सहयोग के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में सेहत की सौगात अभी अधूरी है।

स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला कोई पत्र 
शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को भी कोई पत्र जारी नहीं किया गया है और न ही विभागीय अधिकारियों को कोई दिशा निर्देश अभी दिए गए हैं। ऐसे में यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

आंकड़े की नजर से 
-480 बेड का प्रस्तावित है मेडिकल कॉलेज
- 284 करोड रुपए की लागत से होगा निर्माण 

अभी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। टेंडर प्रक्रिया शासन स्तर से ही पूरी होनी है। शासन को ही सभी अधिकार सुरक्षित हैं। वहीं से प्रक्रिया आगे बढ़ेगी - डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ।

ये भी पढ़ें- कासगंज: मौत के बाद सीडीपीओ पर लगे घूसखोरी के आरोप, परिजन सामान लेने पहुंचे तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

संबंधित समाचार