शाहजहांपुर: विद्यार्थियों ने पीएम मोदी से जाना बोर्ड परीक्षा में कैसे रहें तनावमुक्त
स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को दिखाया गया परीक्षा पे चर्चा नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे छात्र-छात्राओं के मन का भय दूर करने, उन्हें परीक्षा के लिए एकाग्रचित रहने, स्मरण क्षमता बढ़ाने समेत तमाम भ्रांतियां दूर करने और परीक्षा को आनंदपूर्वक संपन्न करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया।
नई दिल्ली के एक स्टेडियम में हुए परीक्षा पे चर्चा नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्कूल-कालेजों में दिखाया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी के द्वारा सुझाए गए मंत्रों की सराहना की और उन्हें बहुउपयोगी बताया।

केंद्रीय विद्यालय- 2 में प्रधानाचार्य परवेज हुसैन, उप प्रधानाचार्य मुनेंद्र पाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को पीएम मोदी का बहुउपयोगी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के मंत्रों को बहुत ही गंभीरता से सुना और उसे उपयोगी भी बताया। शिक्षक प्रवीण कुमार, सोनाली डौंडियाल, शशांक श्रीवास्तव, आर आर शाक्य, मनु शर्मा, प्रभा मौर्य, नौशाबा इक़बाल, मीनाक्षी सिंह, रवि शर्मा, प्रशांत कुमार, शुभम यादव, मंजेश, आर एस यादव, विवेक सक्सेना आदि का सहयोग रहा।
तक्षशिला पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 के छात्रों तक विद्यार्थियों को परीक्षा जैसे गंभीर विषय को सहजता से लेने और बिना किसी भय के परीक्षा संपन्न करने के लिए पीएम का कार्यक्रम दिखाया गया। चर्चा के दौरान छात्रों के सवालों के समाधान जैसे- परीक्षा के दौरान आने वाली तनाव से मुक्ति कैसे मिले, परीक्षा के दौरान स्वयं को एकाग्र कैसे रखें आदि प्रश्नों के उत्तर सुनकर विद्यार्थी बहुत लाभान्वित हुए।
परीक्षा से पहले अध्ययन करने का समय निर्धारित करके लिखने का अभ्यास, संतुलित भोजन, आवश्यक नींद लेने आदि बातों को विद्यार्थियों ने बहुत गंभीरता से लिया। इसके बाद प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं से प्रधानमंत्री के मंत्रों के बारे में क्विज के माध्यम से जानकारी साझा की। इस अवसर पर निदेशक अरुण खंडेलवाल, प्रबंधक मनु खंडेलवाल, उप प्रधानाचार्य केसी जोशी आदि का सहयोग रहा।
जीएफ कालेज में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखा गया। महाविद्यालय के कमेटी हाल में प्राचार्य डॉ. मोहम्मद तारिक के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ. कौसर जमाल समेत स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बहुत जिम्मेदारी से सुना। इसी तरह आकांक्षा हाई स्कूल में पीएम मोदी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखा गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के दौरान सामने आने वाली परेशानियों और मुश्किलों का समाधान करने का तरीका धैर्यपूर्वक सुना। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रबंधक उर्मिला सक्सेना, प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. पीएस मिश्रा, जीजीआईसी में प्रधानाचार्य विमला वर्मा, इस्लामिया इंटर कालेज में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट मोहम्मद अयूब, डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. राखी मिश्रा आदि के साथ परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम देखा गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जिला प्रोबेशन अधिकारी ने रुकवाया बाल विवाह, बरात रास्ते से लौटी वापस
