गोंडा : पराली जलाने गए बुजुर्ग किसान की झुलसकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला गांव के सांवलपुरवा में सोमवार की रात पराली जलाने गए एक बुजुर्ग किसान की झुलस कर मौत हो गई। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में झुलसा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला गांव के सांवलपुरवा के रहने वाले मो अजीज (75) सोमवार की शाम को गन्ने के खेत में पराली जलाने गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके खेत से निकली आग की लपटें पड़ोसी के गन्ने के खेत तक पहुंच गयी। आग को फैलने से रोकने की जद्दोजहद में वह खुद आग की लपटों से घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए। खेत में अकेले होने के कारण किसी को इस हागसे की जानकारी नहीं हो सकी और मो अजीज की खेत में ही दर्दनाक मौत हो गयी। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। जब लोग गन्ने के खेत पर पहुंचे तो राख के ढेर के बीच मो अजीज का शव पड़ा था। 

अजीज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर धानेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पराली जलाने के दौरान किसान की झुलसकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : थाने के पास बन्द घर को चोरों ने बनाया निशाना, 50 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी

संबंधित समाचार