कासगंज: रामनगरिया मेले में अव्यवस्थाएं देख भड़के संत, जताया विरोध... अनशन की चेतावनी
गंजडुंडवारा, अमृत विचार: कादरगंज गंगा घाट मे मेला रामनगरिया में अव्यवस्थाओं को लेकर संत महात्माओं में असंतोष व्याप्त है। संत महात्माओं ने बैठक कर जिलाधिकारी से मांग की उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।
रामनगरिया मेला समित के अध्यक्ष बजरंग दास महाराज ने बताया कि मेले में मूलभूत सुविधाए नही है। सिर्फ लाइट की व्यवस्था है जो भी सही से संचालित नही होती है। मेले मे पीने के पानी, शौचालय, सफाई, चिकित्सीय, अग्निशमक, गोताखोर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मेला मे अस्थायी शौचालय भी नही बनाए गए है।
जबकि मेला अलीगढ मंडलायुक्त कार्यालय मे पंजीकृत है और मेला लगने से पूर्व ही जिलाधिकारी कासगंज को मेले मे व्यवस्थाए उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है। इसके बाबजूद भी मेले मे सुविधाए उपलब्ध न कराया जाना र्दुभाग्य पूर्ण है। जबकि ये सुविधाए पूर्व मे उपलब्ध कराई जाती रही है। अगर जिला प्रशासन द्वारा मेले मे मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नही कराई गई तो मेले मे संत समाज अनशन करने को विवश होगा।
यह भी पढ़ें- कासगंज : जिले में आज दांपत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे 213 नवयुगल जोड़े
