बदायूं: कहासुनी होने पर महिला को घर में घुसकर पीटा, बलवा की रिपोर्ट दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। कुछ दिनों पहले हुई कहासुनी को लेकर महिला समेत पांच लोग पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में घुस गए। लात-घूंसे और लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन निवासी गुलफशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले सहवाज इदरीसी पुत्र अबरार से कहासुनी हो गई थी। सहवाज और उसका परिवार गुलफशा और उनके परिवार से रंजिश मानने लगे। 23 जनवरी शाम लगभग 5 बजे गुलफशा के पति काम पर गए थे। वह घर पर अकेली थीं। सहवाज इदरीसी उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगी। समझाने के बाद भी वह नहीं मानीं। उसने अपने परिवार के सोहिल, सलमान, तौसीफ, शबीना को भी बुला लिया। वह लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उनके घर में घुस आए।
आरोप है कि गुलफशा को लात-घूसें और डंडों से पीटा। घर का सामान तोड़ दिया। वह चिल्लाईं तो मोहल्ले के लोग आ गए और बीच बचाव कराया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सहवाज इदरीसी, सोहिल, सलमान, तौसीफ और शबीना के खिलाफ बलवा, जबरन घर में घुसने, नुकसान पहुंचाने, मारपीट और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: सरकारी तालाब से काट दिए पेड़, लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट
