रामपुर: मंत्री बलदेव औलख के बेटे के विवाह में पहुंचे योगी आदित्यनाथ, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिलासपुर में करीब आधा घंटा तक रुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वर-वधू के साथ मंच पर बिताए 10 मिनट, घर पर रुके 20 मिनट 

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की अपराह्न 2:10 बजे कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के पुत्र गुरकीरत सिंह औलख की रिसेप्शन में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। 

image 232

 बिलासपुर में मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी का प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया था। बुधवार को हाईवे पर नवीन मंडी के निकट से उत्तराखंड व नगर की ओर आने वाले वाहनों को रूट-डायवर्ट कर गुजारा गया। वहीं हाईवे पर ही एक कॉलोनी में बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब दो बजकर दस मिनट पर  बिलासपुर के निकट एक कालोनी में बने हेलीपैड पर उतरा।

इस दौरान कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास के सामने बड़े से पंडाल में बनाए गए वीआईपी व अन्य गेट पर आमंत्रित किए गए लोगों को पूरी सुरक्षा पड़ताल के बाद अंदर एंट्री मिली। हेलीपैड पर हेलीकाप्टर लेंड करने के बाद कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग खड़े रहे। जैसे ही मुख्यमंत्री ने एंट्री की लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए इसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया‌।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने गुरकीरत सिंह औलख व पुत्रवधू सुप्रीत कौर को आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री केवल दस मिनट कार्यक्रम स्थल पर रूकने के बाद कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास पर पहुंचे और अन्य परिजनों से मिले और बधाई दी। मुख्यमंत्री इस दौरान करीब आधा घंटे रुकने के बाद कार द्वारा हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल 
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के पुत्र गुरकीरत सिंह औलख के रिसेप्शन कार्यक्रम में अचानक मुख्यमंत्री के शामिल होने सूचना के बाद जनपद की पुलिस फोर्स के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी भारी मात्रा में फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। कार्यक्रम में आईजी,डीआईजी,मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह,डीएम जोगिंदर सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी आदि भी मोर्चा संभाले हुए थे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: निर्मला सीतारमण के बजट से समाज के हर वर्ग की बंधी है उम्मीद

संबंधित समाचार