Unnao: हाईकोर्ट के आदेश पर नवविवाहिता का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम; चार माह पहले डूबने से हुई थी मौत...
हाईकोर्ट के आदेश पर नवविवाहिता का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ।
फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित तीन डाक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के बीच नवविवाहिता के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को पुलिस अभिरक्षा में कब्र में दफन करने के लिए भेजा गया।
उन्नाव, अमृत विचार। फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित तीन डाक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के बीच नवविवाहिता के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को पुलिस अभिरक्षा में कब्र में दफन करने के लिए भेजा गया। पुनः पोस्टमार्टम की रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल की जाएगी। सूत्र बताते है कि चार माह पुराना शव होने के कारण शरीर का अधिकांश हिस्सा गलने के कारण पैनल को कोई विशेष कारण हाथ नहीं लगा है।
बता दें कि आसीवन थानाक्षेत्र के खरगौरा गांव निवासी रामबाबू पुत्र भगौती ने 28 अप्रैल-2023 को बेटी सुनीता देवी उर्फ रीता की शादी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहाली गांव निवासी शुभम से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराली बेटी को दहेज लेकर प्रताड़ित करते थे। बीती 16 सितंबर की शाम पति शुभम अपनी पत्नी के साथ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अतरी गांव रिश्तेदारी में गया था।
लौटते समय मवेशी की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर अतरी पुल के नीचे गिर गयी। पानी अधिक होने से सुनीता की डूबकर मौत हो गई। वहीं पति शुभम बाहर निकल आया। 17 सितंबर को पीएम रिपोर्ट में श्वास नली में अवरोध से मौत की पुष्टि हुई। लेकिन पिता को संदेह था की पहले पति में उसकी बेटी को साजिश के तहत जहर खिलाया फिर पानी में डूबने की कहानी बनाई। जिले के अधिकारियों से पिता ने गुहार लगाई लेकिन कार्रवाई नहीं हुयी। इस पर उसने लखनऊ हाईकोर्ट में गुहार लगाई।
कोर्ट ने डीएम उन्नाव को दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। इसके बाद बीते मंगलवार को एसडीएम सफीपुर नवीन चंद्र, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया, एसएचओ सफीपुर श्याम नारायण सिंह, आसीवन एसओ ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में शव खुदवाकर निकाला और दोबारा पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बुधवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट आशुतोष वार्ष्णेय सहित दो अन्य डाक्टरों ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। सूत्र बताते हैं कि शव काफी पुराना होने के कारण पैनल किसी खास निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा। इसके बाद शव को पुलिस अभिरक्षा में कब्र में दफन कराया जाएगा।
