बदायूं: ट्रेन से कटी मां... रेलवे लाइन के पास रोता रहा बच्चा, एक साल के मासूम को अनाथालय भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: ट्रेन से कट कर जान देने वाली अज्ञात महिला का एक वर्षीय पुत्र को जिला अस्पताल से आज अनाथालय भेज दिया गया। बच्चे के होंठ में चोट लगी होने के कारण डॉक्टरों ने चौबीस घंटे तक उसको अपनी देखरेख में रखा। बच्चे को जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश पर अनाथालय में भेजा गया है।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में सोमवार की रात को ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के पास किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। ग्रामीण जब उसके पास पहुंचे तो लगभग एक साल का बच्चा रेलवे लाइन से कुछ ही दूरी पर रो रहा था। उसके होंठ में चोट लगी होने से खून बह रहा था। ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे लाइन पर एक महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा था। 

ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया जबकि बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इस घटना की सूचना बड़े अधिकारियों को दी। बच्चे को जिला अस्पताल में देखने को कई लोग पहुंच गए। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. कप्तान सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 24 घंटे तक जिला अस्पताल में रहा। उसका इलाज किया गया। वह स्वयं बच्चे को देखते रहे, साथ ही कई अन्य चिकित्सक भी बच्चे की देखरेख में लगाए गए। बच्चे को दूध पिलाया गया। बुधवार को पुलिस ने बच्चे को सीडब्लू सी के समक्ष पेश किया वहां से बाल कल्याण समिति के आदेश पर नेकपुर स्थित बाल कल्याण गृह भेज दिया गया।

बच्चा ठीक है। उसको अनाथालय में भेजा गया है। वहां पर डॉक्टर उसे देख रहे हैं, महिला के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है। बच्चे को बाल कल्याण समिति ने बाल कल्याण गृह में रखा है। अब तक किसी ने बच्चे व महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है---अभय कुमार - जिला प्रोबेशन अधिकारी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: पुलिस ने चार तस्कर किए गिरफ्तार, 1.6 किलोग्राम अफीम बरामद

संबंधित समाचार