बदायूं: पुलिस ने चार तस्कर किए गिरफ्तार, 1.6 किलोग्राम अफीम बरामद
बदायूं, अमृत विचार। बिसौली कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक किलो 600 अफीम और एक बाइक बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर मादक पदार्थ बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली बिसौली पुलिस मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थान पर दबिश दी।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव अगेई निवासी राजू पुत्र गोकिल राम को 500 ग्राम अफीम व बाइक, बिसौली क्षेत्र के गांव धर्मपुर बिहारीपुर निवासी मुकेश पुत्र श्रीराम को 450 ग्राम अफीम, थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव केदार पुत्र नत्थू लाल को 370 ग्राम अफीम, जिला बरेली के थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी नाजर पुत्र मेहर सिंह को 280 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की।
उनके पास से बरामद की गई बाइक को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। पुलिस की पूछताछ में चारों ने बताया कि उन्होंने जिला बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गैनी अलीपुर रेलवे क्रासिंग के पास से हेलमेट पहने बाइक सवार से अफीम खरीदी थी। आसपास के शहरों में ट्रक चालकों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया।
ये भी पढे़ं- बदायूं : थाने के सामने खड़े युवक के अपहरण का प्रयास, वीडियो वायरल
