Kanpur: तिरुपति ऑटो शोरूम के बाहर युवक ने किया हंगामा; पुरानी कार देकर धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में ऑटो शोरूम के बाहर युवक ने हंगामा किया।

दामोदर नगर स्थित श्री तिरुपति ऑटो शोरूम के बाहर युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक ने महिंद्रा के ऑटो शोरूम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि उसने हाल ही में एक्सयूवी कार दामोदर नगर स्थित महिंद्रा के शोरूम से खरीदी थी।

कानपुर, अमृत विचार। दामोदर नगर स्थित श्री तिरुपति ऑटो शोरूम के बाहर युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक ने महिंद्रा के ऑटो शोरूम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि उसने हाल ही में एक्सयूवी कार दामोदर नगर स्थित महिंद्रा के शोरूम से खरीदी थी, जिसमें अत्यधिक धुआं निकलने की शिकायत आने लगी। जब उसने इसकी शिकायत की तो उसे कार एक्सचेंज का ऑफर दिया गया। 

ऑफर के लिए भी उसे 15 दिनों तक परेशान किया गया। उसे बाद में पता चला कि कंपनी द्वारा दिए एक्सचेंज ऑफर काफी अंतर है जिसके चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बताया कि उसे शोरूम द्वारा पुरानी कार देकर धोखाधड़ी की गई है। वहीं शोरूम के मैनेजर ने ग्राहक के आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

यह भी पढ़ें- Auraiya News: शादी में महंगे गिफ्ट के बजाय वर-वधू को मिले अमरूद के पेड़... जानें वजह...

संबंधित समाचार