रायबरेली: ऊंचाहार में सेक्स रैकेट की बुकिंग का चैट वायरल, ये काम करते ही उपलब्ध हो जाती थीं लड़कियां

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ऊंचाहार, रायबरेली। बड़े शहरों में देह व्यापार का अनेक कारोबारों के बारे में अक्सर खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब ऊंचाहार जैसे छोटे नगर भी इस सामाजिक बुराई की चपेट में है। वायरल एक चैट को देखने के बाद बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें देह व्यापार के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है और अग्रिम भुगतान पर लड़कियां ऊंचाहार के बस स्टेशन व एनटीपीसी गेट के पास होटल में सुलभ करने का करार किया गया है। हालांकि इस बाबत जब कोतवाल आदर्श सिंह से बात की गई तो उन्होंने ऐसी जानकारी होने से इन्कार किया है।

ऑनलाइन सेक्स व्यापार का यह सनसनीखेज मामला ऊंचाहार में पहली बार सामने आया है। वायरल चैट में ब्रोकर एक ग्राहक से बात कर रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि ऊंचाहार के कई होटल व गेस्ट हाउस देह व्यापार का अड्डा बने हुए है। वायरल चैट में ब्रोकर ने कई लड़कियों की तस्वीर ग्राहक को भेजकर चयन करने को कहता है। यही नहीं वह समय के अनुसार रेट भी बताता है, जिसमें ऊंचाहार के बस स्टेशन के पास होटल और एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास एक होटल में लड़की उपलब्ध कराने की बातचीत है।

बताया जाता है कि ब्रोकर ऊंचाहार से बाहर का रहने वाला है, किंतु उसके संपर्क में ऊंचाहार की कई लड़कियां है, जो ब्रोकर द्वारा ग्राहक से ऑनलाइन अग्रिम भुगतान प्राप्त करने के बाद उन्हे नियत होटल में भेजता है। वायरल चैट में ग्राहक और ब्रोकर दोनो के फोन नंबर है। यह भी बताया जाता है कि इनका बहुत बड़ा रैकेट क्षेत्र में फैला हुआ है, जो लड़कियों को रुपया कमाने का प्रलोभन देकर उन्हें इस घिनौने धंधे में धकेल रहा है। इस रैकेट में कई लड़कियां शामिल है।

चैट वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग पूरा मामला जानने के बाद दंग है। पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास एक गेस्ट हाउस में इस तरह के अवैध कारोबार की बात लोग करते थे, किंतु इसका पूरा रैकेट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी किसी ने कल्पना तक नही की थी। अब जब वायरल चैट से पूरा मामला सामने आया है तो लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

Untitled-22 copy

यह भी पढ़ें: प्रयागराज का माघ मेला: गंगा पूजन के बाद अखाड़े के संतों ने शुरू की पंचकोसी परिक्रमा

संबंधित समाचार