रायबरेली: दुधारू भैस ढूंढने के चक्कर में दूधिया हुआ ठगी का शिकार
रायबरेली। ऑनलाइन भैंस खरीदने वाला दूधिया साइबर ठगी का शिकार हो गया है। साइबर ठगों ने दूधिए से दस हज़ार रुपये झटक लिए। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है। यहां के रहने वाले सुनील कुमार अपने गांव में दूध का व्यापार करते हैं। सुनील अपने तबेले में भैंस की संख्या बढ़ाना चाहते थे। उसी दौरान उन्होंने मोबाइल पर किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब चैनल पर दुधारू भैंस देखी थी। चैनल पर इन भैंसों को ऑनलाइन खरीदने के लिए स्क्रीन पर दिये गए नंबर से संपर्क करना बताया गया था।
सुनील ने दिये गये नंबर पर संपर्क किया तो शुभम नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को जयपुर का व्यापारी बताते हुए भैंसों का रेट बताया। शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस उपलब्ध है, जो दिन में 18 लीटर तक दूध देती है। साइबर ठग शुभम ने भैंस की कीमत 55 हजार रुपए बताई। साइबर ठग ने व्हाट्सऐप पर भैंस की तस्वीर भी भेज दी।
सुनील ने इसे खरीदने की इच्छा जताई तो साइबर ठग ने दस हज़ार रुपये एडवांस मांगा। उसने कहा कि दस हज़ार मेरे अकाऊंट में भेज दो बाकी रकम भैंस डिलीवर होने के बाद देना। इसके बाद सुनील ने साइबर ठग शुभम के खाते में दस हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन जब भैंस नहीं आई तो उसने शुभम को फोन किया।
साइबर ठग शुभम ने कहा पच्चीस हज़ार और भेजो तब भैंस मिल पाएगी। इसके बाद सुनील कुमार को शंका हुई कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: मुसलमान बीजेपी नेता ने कर लिए रामलला के दर्शन तो बिरादरी में होने लगा विरोध, मिली धमकी, मांगी सुरक्षा
