आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात होंगी महिला एसओजी, तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को ही मिलेगी तवज्जो 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लाठी से लेकर ऑटोमेटिक वेपंस चलाने में माहिर होगी महिला एसओजी टीम

आगरा। आगरा कमिश्नरेट अब मिशन शक्ति को मजबूत और सफल बनाने के लिए महिला शक्ति को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का सदस्य बनाएगी। आगरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा पुलिस कमिश्नरेट को बहुत जल्द ही महिला एसओजी टीम दी जाएगी। इसकी तैयारी और प्रशिक्षण लगातार जारी है।

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है 245 महिला पुलिस कर्मी इस ट्रेनिंग को  कर रही हैं । 245 पुलिस कर्मियों में से 91 महिला पुलिस कर्मियों ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग पास कर ली है ।  91 पास आउट महिला पुलिस कर्मियों में से 30 महिला कर्मियों को वेपंस और लाठी चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट में महिला एसओजी टीम की तैनाती होगी । गौरतलब है कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर जोर दे रही है जिसके चलते प्रदेश भर के पुलिस महकमें भी महिला सशक्तिकरण को मिशन शक्ति के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है । महिला एसजी टीम के लिए तेज तर्रार महिला पुलिस कर्मियों को चुना जाएगा। 

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: पुलिस को दी सूचना- पिता के लुट गए साढ़े तीन लाख रुपए, 6 घंटे में 'खाकी' ने कर दिया खुलासा!

संबंधित समाचार