बहराइच डीएम के सवाल का जवाब नहीं दे पाए राजस्व निरीक्षक, मुख्यालय हुए संबद्ध 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गुडवर्क के लिए लेखपाल को जिलाधिकारी ने दिया प्रशस्ति पत्र

बहराइच, अमृत विचार। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में धर्मापुर क्षेत्र से फरियादियों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई के दौरान डीएम के सवालों का जवाब न देना राजस्व निरीक्षक पर भारी पड़ गया। उन्हें पद से हटाते हुए मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जब क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र नाथ मिश्रा को बुलाकर ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत किये गये शिकायती प्रार्थना-पत्रों के बारे में फीड बैक प्राप्त किया तो राजस्व निरीक्षक डीएम के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। ग्रामवार मास्टर रजिस्टर का अवलोकन करने पर कोई अंकन न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए राजस्व निरीक्षक को तत्काल क्षेत्र से हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध करने के निर्देश देते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी से कराये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार एक अन्य मामले में ग्राम मोतीपुर निवासी जलाल अहमद द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए जब जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल विमलेश यादव से जानकारी चाही तो यादव द्वारा सभी प्रश्नों के बारे स्पष्ट एवं पूर्ण उत्तर दिया गया। इस बात पर जिलाधिकारी ने लेखपाल की सराहना करते हुये प्रशंसा पत्र प्रदान किया। 

डीएम ने समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को सचेत किया है कि अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए विशेषकर राजस्व सम्बन्धी समस्याओं को मास्टर पंजिका में अंकित कर स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराए जाने का प्रयास करें।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- बहुमत की आड़ में देश बदल रहा है चुनावी लोकतंत्र के बजाय ‘चुनावी तानाशाही’ में

संबंधित समाचार