अखिलेश यादव के PDA का मतलब "पप्पू डप्पू एरलाइन्स": जेपीएस राठौर
केंद्रीय चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ के दौरान INDIA गठबंधन पर जेपीएस राठौर ने कसा तंज
सीतापुर, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे सहकारिता मंत्री व लोकसभा प्रभारी जेपीएस राठौर ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रण लिया है और इस बार लोकसभा की 404 सीटों की जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनानी है। कार्यालय शुभारंभ के बाद सहकारिता मंत्री ने लोकसभा समिट के सदस्यों के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। साथ समीक्षा बैठक की।
अखिलेश यादव के पीडीए वाले बयान पर पलटवार करते हुए बोले कि पीडीए का मतलब अब "पप्पू डप्पू एरलाइन्स" है। 2017 में हमने पप्पू और डप्पू दोनों को देख लिया था। सिर्फ 47 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। सूबे की सरकार के सहकारिता मंत्री और लोकसभा सीट चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर ने भारी बरसात के बीच रविवार को सीतापुर हाइवे पर स्थित चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद राजेश वर्मा सहित बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यालय शुभारंभ के बाद सहकारिता मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इस दौरान जल्द ही गांव चलो अभियान,नारी शक्ति वंदन,लाभार्थी संपर्क अभियान,विभिन्न वर्ष सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम के तहत जनता से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ाता है। वह प्रत्याशी की रीढ़ की हड्डी के समान होता है।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान महोली विधायक शशांक त्रिवेदी,सेउता विधायक ज्ञान तिवारी,मिश्रिख़ विधायक रामकृष्ण भार्गव,बिसवां विधायक निर्मल वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी,प्रतिनिधि नमेंद्र अवस्थी,पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी,शिव कुमार गुप्ता,खैराबाद ब्लॉक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद अभिषेक गुप्ता बबलू,पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,जया सिंह,कंचन प्रभा पांडेय,सहित अन्य सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ हम छोड़ देंगे, मैं कतई नहीं आउंगा-केजरीवाल का नया दावा
