बरेली: बीमा पालिसी का प्रीमियम बकाया होने का झांसा देकर ठगी, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार : बीमा पॉलिसी का प्रीमियम बकाया होने के झांसे में लेकर युवक से 97,250 रुपये की ठगी कर ली गई। बारादरी पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साईं रेजीडेंसी निवासी अरविंद कुमार यादव के मुताबिक 30 दिसंबर 2023 को उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित गुप्ता बताया।
उसने कहा कि वह एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से बोल रहा है और बकाया प्रीमियम तुंरत जमा करा दें। आरोपी ने कहा कि वह स्वयं जमा कर देगा और इमोशनली ब्लैकमेल करने लगा। बातों में आकर गूगल पे से उन्होंने उसके नंबर पर 97250 रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद जब फ्राड होने की बात समझ में आई तो 1930 पर कॉल की। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने रोहित गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पीपीपी मोड पर 16 स्थानों पर बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, परिवहन विभाग से नगर निगम को मिल चुकी है एनओसी
