ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर, टीम में मैकडरमॉट को मिली एंट्री
सिडनी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट श्रृंखला के अंतिम मैच से बाहर हो गये है। उनकी जगह टीम में मैकडरमॉट को बुलाया गया है।
शॉर्ट को रविवार को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। शनिवार को तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में क्वींसलैंड के लिए नाबाद 146 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मैकडरमॉट सोमवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के साथ मंगलवार को एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजय बढ़त के साथ तीसरे मैच में वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ करने उतरेगा।
ये भी पढ़ें:- Russia: एमआई -8 हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान झील में दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान में जुटे बचावकर्मी
