बरेली: ससुर बोला मेरे साथ पत्नी की तरह रहो, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: ससुर बोला मेरे साथ पत्नी की तरह रहो, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिला ने ससुर पर उसे पत्नी की तरह रखने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर ससुर ने पिटाई कर दी। महिला ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जोगीनवादा निवासी महिला की शादी 2023 में हुई थी।

शादी के बाद पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पिछले महीने महिला को अकेला पाकर उसके ससुर ने दबोच लिया और कहा कि पत्नी की तरह रहो। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी।

ससुर की हरकतों की शिकायत करने पर पति और उसके परिजनों ने मारपीट की। साजिश के तहत पति कहीं चला गया। पति के चाचा और भाई ने पति के अपहरण केस में फंसाने की धमकी दी। ससुराल वालों ने जेवर भी हड़प लिया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: परीक्षा से पहले कॉलेज में नकल छिपा रहे छात्र, एलएलबी में सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही नकल