Vedaa Poster Out : जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का पोस्टर आउट, रिलीज डेट भी आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म वेदा 12 जुलाई को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म वेदा के दो पोस्टर रिलीज किए हैं, जिसमें से पहली तस्वीर में जॉन गन और बंदूक लिए खड़े दिख रहे हैं। लेकिन, चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

वहीं दूसरे पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ जॉन अब्राहम और श्रावरी नजर आ रही हैं। निर्देशक निखिल आडवाणी ने बताया,'वेदा' सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है और हमारे समाज का आईना भी है। जॉन, शरवरी और अभिषेक बनर्जी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव बताया।

https://www.instagram.com/p/C3CNrgRIUoK/?hl=en

उन्होंने कहा- मुझे आखिरकार रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित, असीम अरोड़ा द्वारा लिखित, 'वेदा' 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : ग्रैमी पुरस्कार विजेता बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने कहा- 'वह रात बाकी सब रातों से जुदा थी'

 

 

संबंधित समाचार