Unnao News: शासन से नहीं मिली मंजूरी: रोड चौड़ीकरण का काम अधर में लटका; जाम व गड्ढे बने लोगों की बड़ी मुसीबत...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। शुक्लागंज का पोनी रोड मार्ग संकरा होने के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। मार्ग पर मरम्मतीकरण न होने के कारण जानलेवा गड्ढे बने हुये हैं। नवम्बर माह में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता ने सहायक अभियंता को पत्र लिखकर पोनी रोड के चौड़ीकरण कराने को लेकर नाप जोख कराने के निर्देश दिये थे। जिस पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी देखी गयी थी। इधर शासन से सड़क पास न होने के कारण लोगों को अभी पोनी रोड के गड्ढों का दंश झेलना पड़ेगा।

बता दें पोनी रोड मार्ग गंगाघाट कोतवाली के सामने से पोनी रोड झंडेवाले चौराहे से होती हुई मझरा पीपरखेड़ा तक जाती है। पोनी रोड गंगाघाट की आधी आबादी को मुख्य राजधानी मार्ग से जोड़ती है। वह पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार होने के साथ ही संकरा होने के कारण आये दिन भीषण जाम लगता है। जबकि यह मार्ग सरकारी दस्तावेजों पर 60 फीट चौड़ी है, लेकिन अतिक्रमण की मार के चलते मार्ग मात्र 15 से 20 फिट ही रह गया है।

पोनी रोड के दोनों ओर दुकानदारों ने आधी सड़क तक अपना कब्जा कर रखा है। जिससे आने जाने वालों को जाम का दंश झेलना पड़ता है। जाम की समस्या के चलते पोनी रोड वासी मार्ग चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। जिस पर पिछले वर्ष नवम्बर माह में अधिशाषी अभिंयता पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार ने सहायक अभियंता को पत्र लिखकर जल्द नाप जोख करवाकर चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिये थे। जिस पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने स्वतः अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिये थे। इधर शासन ने सड़क को पास नहीं किया। 

जिस पर क्षेत्र में रहने वाले लोगों में मायूसी छा गयी है। क्षेत्र की सुधा तिवारी, श्रीकांत पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विकास मिश्रा, विनय तिवारी, अभिषेक शुक्ला आदि ने बताया कि गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। चौड़ीकरण होने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग पैचवर्क ही करा दे। जिससे आने जाने में लोगों को दिक्कतें न उठानी पड़े।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

शासन से कुछ दिन पहले पोनी रोड चौड़ीकरण करने के साथ ही करीब पौने छह किलोमीटर तक सड़क बनाने का निर्देश हुआ थे। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गयी थी, लेकिन शासन से अभी मंजूरी नहीं मिली है। सड़क चौड़ीकरण में अभी समय लगेगा। - एचडी अहिरवार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी उन्नाव

यह भी पढ़ें- Kanpur: 11 जोन में बांटी गई जिले की यूपी बोर्ड परीक्षा; 96 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, सुरक्षा का खींचा गया खांका...

 

 

संबंधित समाचार