Kanpur: 11 जोन में बांटी गई जिले की यूपी बोर्ड परीक्षा; 96 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, सुरक्षा का खींचा गया खांका...
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी तेज हो गई है। परीक्षाओं की सुरक्षा का खाका खींच लिया गया है। जिले में बोर्ड परीक्षा को 11 जोन में कराए जाने की तैयारी है। 129 परीक्षा केंद्रों में होने वाली इस परीक्षा में इस बार लगभग 96 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से 11 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। इसके लिए एसीएम और एसडीएम स्तार के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। परीक्षाओं के लिए 129 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। परीक्षाओं के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। उधर परीक्षा केंद्रों में कार्य के लिए शिक्षा विभाग की ओर से भी तैयारी बंतिम चरण में है। इस बार परीक्षाओं के लिए लगभग सात हजार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी।
इनमें लगभग 5 हजार कक्ष निरीक्षक माध्यमिक जबकि लगभग दो हजार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जाएंगे। परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से इन कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्रों को जांचने और जारी किए जाने की तैयारी हो रही है। परीक्षाओं की तैयारी पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार परीक्षाओं में विशेष सुरक्षा बरती जाएगी। इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
आज से कॉपियों का वितरण
शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार से बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। पहले दिन घाटमपुर और बिल्हौर की कॉपियों को लेने के लिए केंद्र व्यवस्थापक संकलन केंद्र आएंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते रहे। शिक्षा अधिकारियो ने बताया कि इस बार कॉपियों का वितरण भी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा। इसके अलावा कॉपियों के वितरण की पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। यह रिकॉर्डिंग सुरक्षा विभाग की ओर से सुरक्षित रखी जाएगी।
कंट्रोल रूम की सुरक्षा परखी गई
परीक्षा से पूर्व शिक्षा अधिकारियों की ओर से परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम की सुरक्षा परखी गई। इस दौरान कंट्रोल रूम की टीम की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरों से कनेक्टिविटी जांच की गई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गई।
16 कंप्यूटर लगाए गए
शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम के सभी 16 कंप्यूटरों से कनेक्टिविटी को भी परखा गया। विभाग की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी भी इस बार कंट्रोल रूम के जरिए ही हो रही है। प्रयोग के तौर पर पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी इस सीसीटीवी की जद में लिया गया है। उस दौरान 7 कंप्यूटर को ही संचालन में रखा गया था।
