बहराइच : जमीन बैनामा करने के दूसरे दिन हो गई ग्रामीण की मौत, लगा ये आरोप
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के कोल्हुआ गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपने पिता की हत्या करने और जालसाजी से जमीन बैनामा करवाने का आरोप सगे भाई समेत चार लोगों पर लगाया है। उसने एसपी को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम करवाने और केस दर्ज करने की मांग की है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हूआ गांव निवासी तेजराम और दुर्गेश कुमार सगे भाई हैं। दोनों ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र दिया है। उनका कहना है कि गांव निवासी सगे भाई जमुना प्रसाद उर्फ ननकू प्रसाद ने आशुतोष वर्मा, शारदा वर्मा और इमलिया गांव निवासी अमित कुमार वर्मा के साथ मिलकर उसके बीमार पिता बलभद्दर प्रसाद को 30 जनवरी को जिला मुख्यालय ले गए। इसके बाद बीमार पिता से फर्जी तरीके से अंगूठा निशान लगवाकर 31 जनवरी को गाटा संख्या 755 की 0.2590 हेक्टेयर जमीन अपने नाम करवा की। एक फरवरी को मार पीटकर पिता की हत्या कर दी। इसकी सूचना पयागपुर पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते भाई ने पिता के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।
ग्रामीणों और जांच के बाद मिली जानकारी पर भाई और अन्य के द्वारा पिता की पीट पीट कर हत्या करने और धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा करवाने का मामला सामने आया है। ऐसे में केस दर्ज कर जांच की जाए। शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें -बहराइच: राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द आकार लेगा भारत-नेपाल मैत्री द्वार, सरकार ने जारी की धनराशि
