कासगंज: आईजीआरएस निस्तारण में जिला प्रदेश में अव्वल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

1128 मिली शिकायतों का शत फीसद किया गया निस्तारण 

कासगंज, अमृत विचार। समनवित शिकायत निवारण प्रणाली की महा बार रैकिंग में जनवरी माह के शिकायती पत्रों के निस्तारण में जिला प्रदेश, जोन और परिक्षेत्र में पहले स्थान पर रहा है। आईजीआरएस पोर्टल पर कुल 1128 शिकायती पत्र प्राप्त हुए थे। जिनका शत फीसद निस्तारण कराया गया। जिले को प्रथम स्थान मिलने पर एसपी ने शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता पूर्वक त्रुटि रहित निस्तारण में प्रत्येक माह की जाने वाली रैकिंग में प्रदेश, जोन और परिक्षेत्र में प्रथम स्थान मिला है।

एएसपी ने बताया कि जनवरी 2024 में आईआरएस के माध्यम से 1128 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनका जिला पुलिस ने अकथ प्रयास से विभिन्न विभागों से समन्वय बैठाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया और शत फीसद शिकायतों का निस्तारण कराया गया।

उन्होंने बताया कि एसपी द्वारा आईजीआरएस के निस्तारण में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया है। एएसपी ने भी पुलिस कर्मियों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें-  कासगंज: पॉक्सो एक्ट के दोषी को कोर्ट ने सुनाया सात साल का कारावास, लगाया इतने का जुर्माना 

संबंधित समाचार