अब बरेली-प्रयागराज में भी मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, ब्रजेश पाठक ने मशीनों का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीपीपी मोड पर प्रदेश के 71 जनपदों में मशीनों को किया स्थापित 

लखनऊ, अमृत विचार। आम जनमानस को राहत पहुँचाने का काम योगी सरकार लगातार कर रही है। इसी क्रम में आमजन को निशुल्क डायग्नोस्टिक्स सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को बरेली और प्रयागराज में सीटी स्कैन की सुविधा की शुरुआत की गई। एनेक्सी स्थित सभाकक्ष से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन सेवाओं का ऑनलाइन शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बरेली के 300 शैय्या चिकित्सालय एवं प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में इन मशीनों को स्थापित किया गया है। यह मशीनें आधुनिक 32 स्लाइस तकनीक पर आधारित हैं। इससे स्कैनिंग की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी। पीपीपी मोड पर प्रदेश के 69 जनपदों को पूर्व में आच्छादित किया जा चुका है। अब प्रदेश के 71 जनपदों में यह सुविधा आमजन को समर्पित की गई है।

ये भी पढ़ें -UP news : 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को मिल सकती है निशुल्क यात्रा की सौगात, मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा में कही ये बात

संबंधित समाचार