गोंडा: दो बाइकों की भिड़ंत में गिरे युवक पर चढ़ी बस, मौके पर ही मौत, कोहराम

तीन बाइक सवार घायल, अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर

गोंडा: दो बाइकों की भिड़ंत में गिरे युवक पर चढ़ी बस, मौके पर ही मौत, कोहराम

नवाबगंज, गोंडा। दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। नवाबगंज- कटरा शिवदयाल गंज हाइवे पर शुक्रवार की शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में दूसरे बाइक पर तीन सवार लोगों को गंभीर हालत में अयोध्या के श्रीराम हॉस्पिटल इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। तीनों घायलों में दो अचेत अवस्था में हैं।

कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन राज कुमार तिवारी कस्बे से कटरा की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे। बालापुर गांव के निकट उनकी बाइक की भिड़ंत सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से हो गई। हादसे के बाद राज कुमार अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिर पड़े। इसी दौरान गुजर रही एक बस का चक्का उनके सिर पर चढ गई।

घटना में मौके पर ही लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे बाइक पर सवार तीनों लोग बालपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनमें एक का नाम राधेश्याम है जिनकी आयु 65 के लगभग है। शेष दोनों घायल अचेत होने के कारण उनका नाम पता नहीं चल सका है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से अयोध्या भिजवा दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाना परिसर में ले आई। थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: पहले प्रेम विवाह कर कोर्ट में की शादी, मन भर गया और दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक, केस दर्ज!